हापुड़, अप्रैल 10 -- जैन समाज के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण महोत्सव पर दिगंबर जैन समाज द्वारा कसेरठ बाजार स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई। प्रातकाल में अभिषेक के उपरांत भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को पालकी मे विराजमान कर नगर भ्रमण किया गया। जिन स्थानों से यात्रा निकली, वहां भक्तों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। पालकी शोभा यात्रा आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार से प्रारंभ होकर कोठी गेट, अतरपुरा चौराहा, गोल मार्किट, सर्राफा बाजार, छोटी मंडी, बड़ी मंडी, मंडी पाटिया, बाजार बजाजा होते हुए कसेरठ बाजार जैन मंदिर पर पूर्ण हुई। पालकी शोभा यात्रा के साथ बैंड बाजे वाले धार्मिक धुन बजा रहे थे। जैन भक्त श्वेत, पीले वस्त्र पहनकर साथ मे चलते हुए भगवान महावीर का संदेश, जियो और जीने दो, अहि...