हरिद्वार, सितम्बर 7 -- राजकीय वाहन चालक संघ राजस्व विभाग की हरिद्वार शाखा की बैठक रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में हुई। बैठक में संगठन के चुनाव हुए। जिसमें सर्वसम्मति से महावीर सिंह को अध्यक्ष और अवनीश कुमार प्रजापति को महामंत्री चुना गया। इसके अतिरिक्त राजकीय वाहन चालक संघ राजस्व विभाग की बैठक में देवेंद्र त्यागी को संरक्षक, उपाध्यक्ष पद पर इंदर जीत सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर अनीत कुमार, संगठन मंत्री शोएब, प्रचार मंत्री अमित कुमार तथा कार्यालय मंत्री अभिषेक को चुना गया। चुनाव अधिकारी के रूप में जिला मंत्री स्वास्थ्य विभाग धीरेन्द्र सिंह को नामित किया गया। बैठक के दौरान उत्तराखंड में हाल ही में आई आपदा में प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। इस दौरान वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। नवनिर...