प्रयागराज, दिसम्बर 6 -- माघ मेले में खाकचौक व्यवस्था समिति के जमीन आवंटन के ठीक एक दिन पहले बसावट को लेकर रार छिड़ गई है। मेला प्रशासन ने कटान का हवाला देकर संतों को दूसरी जगह बसाने के लिए जमीन दिखाई, लेकिन व्यवस्था समिति के सदस्यों ने इससे इनकार कर मेला छोड़ने की चेतावनी दे दी। प्रशासनिक अफसरों पर मेला से संतों को दूर करने का आरोप लगाकर कहा है कि वो विवाद नहीं संवाद से बात का हल चाहते हैं। माघ मेला 2026 के लिए जमीन आवंटन दो दिसंबर से शुरू हुआ है। मेला प्राधिकरण ने सात, आठ व नौ दिसंबर को खाकचौक व्यवस्था समिति को जमीन देने के लिए बुलाया है। आवंटन से एक दिन पहले व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री जगद्गुरु संतोषदास 'सतुआ बाबा' अपने समर्थकों के साथ प्रयागराज आए। मेला प्राधिकरण के अफसरों ने उन्हें इस बार की स्थिति दिखाई। हर बाबा खाकचौक महावीर मार्...