नवादा, सितम्बर 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के पुरानी कचहरी रोड स्थित महावीर मार्केट में माता दुर्गा भी भव्य प्रतिमा का दर्शन श्रद्धालु करेंगे। विगत 1984 से अनवरत निर्बाध रूप से माता का पूजनोत्सव यहां जारी है। समिति के स्वयंसेवियों की बड़ी भागीदारी यहां की खूबी है। खुद की तथा स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग देने वालों के प्रयास से यहां भव्य पूजनोत्सव का सिलसिला इस वर्ष भी जारी रहेगा। बेहद सादगी के बीच भी भव्यता का अनुभव करना हो तो माता भक्त यहां जरूर आते हैं। माँ दुर्गा पूजा समिति के लाइसेंसधारक सह पूजन पर आरंभ से बैठ रहे पुजारी हरि कृपाल ने बताया कि समिति अध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव ज्ञानदेव विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष इन्द्रजीत कुमार और समता सिंह, अविनाश कुमार, वीरेन्द्र गुप्ता आदि 11 सदस्यों की कार्यकारिणी वाली टीम पूरी ऊर्जा से पूजनोत्सव ...