कोडरमा, जून 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददता। कोडरमा जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वावधान में आयोजित होने जा रही एसएन शर्मा कोडरमा प्रीमियर लीग (केपीएल) की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। बैठक में टूर्नामेंट कमेटी, केडीसीए पदाधिकारी और सभी टीम मैनेजमेंट के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता डॉ. उपेंद्र भदानी (जेएससीए के लाइफ मेंबर) और समाजसेवी विशाल भदानी ने की। दोनों वरिष्ठ अतिथियों ने लॉटरी सिस्टम के माध्यम से उद्घाटन मैच की टीमों की घोषणा की। इसके अनुसार, टूर्नामेंट का पहला मुकाबला महावीर महाराजा और जेनी ग्लेडिएटर्स के बीच खेला जाएगा। डॉ. भदानी ने घोषणा की कि विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी उनकी ओर से प्रदान की जाएगी। वहीं विशाल भदानी ने फाइनल मैच के "मैन ऑफ द मैच", "मैन ऑफ द सीरीज", "बेस्ट बैट्समैन", "बेस्ट बॉलर" और "बेस्ट फी...