कोडरमा, जून 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सीएच हाई स्कूल मैदान पर आयोजित एसएन. शर्मा मेमोरियल कोडरमा प्रीमियर लीग में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच बारिश से बाधित होकर आठ-आठ ओवर का निर्धारित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा स्पोर्टिंग ने 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 70 रन बनाए। आनंद ने सर्वाधिक 26 रन तथा आदित्य ने 19 रन जोड़े। महावीर महाराजा की ओर से अविनाश और राजीव ने दो-दो, जबकि हर्ष व सागर ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में महावीर महाराजा की टीम ने सिर्फ 5.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज की। हर्ष सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 42 रन बनाए, वहीं श्रेष्ठ ने 29 रन का योगदान दिया। हर्ष सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो सका, जिससे दोनों ट...