हमीरपुर, नवम्बर 6 -- महावीर मंदिर में हवन-पूजन के साथ भंडारे में उमड़ी भीड़ फोटो नंबर 06- सुभाष बाजार में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भंडारा में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु। हमीरपुर। शहर के सुभाष बाजार स्थित महावीर मंदिर में शिव परिवार व मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गुरुवार को हवन पूजन के साथ भंडारा हुआ। मुख्य यज्ञमान सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति व उनकी पत्नी रहीं। बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। कल बुधवार को शहर के महावीर मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकालकर देरशाम शिव परिवार व मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से की गई थी। कार्यक्रम देर रात तक चला था। गुरुवार की सुबह मंदिर में पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्य यज्ञमान सदर विधायक व उनकी पत्नी रहीं। इस मौके पर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन...