आरा, अगस्त 5 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। सावन माह की अंतिम मंगलवारी को जगदीशपुर नगर के मुख्य बाजार में भव्य मेले का आयोजन किया गया। सदर बाजार स्थित ऐतिहासिक महावीर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन कर माथा टेका और सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल पूरे दिन बना रहा। संध्या आरती में मंदिर के पुजारी तारकेश्वर मिश्रा और शिवजी मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से आरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। भजन कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने बजरंग बली और देवी गीतों की प्रस्तुति से भक्तिमय वातावरण बना दिया। मेले में खानपान से लेकर घरेलू उपयोग की वस्तुओं की कई दुकानें सजी थीं। लकड़ी से बने टेबल, कुर्सी,...