मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पुरानी बाजार परती टोला स्थित प्राचीन महावीर मंदिर में छह दशक से नवरात्र में नौ दिन के अखंड रामधुन का आयोजन होता है। अखिल भारतीय सराफा संघ के अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि यहां पर जनकपुर से 15 कीर्तन मंडली आई है जो कलश स्थापन के दिन से नवमी तक दिन-रात अखंड रामधुन करते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर 60 वर्ष से अधिक समय से प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र में नौ दिन नौ रात का रामधुन होता है। बताया कि दशमी को यहां महाभंडारे का आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...