मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर। शहर के गोला बांध रोड इलाके में स्थित महावीर स्थान मंदिर से सटे सौ साल से अधिक पुराने तालाब का नामोनिशान मिटने के कगार पर है। कभी तालाब में स्नान करने वालों की भीड़ जुटती थी। सुबह-शाम की सैर करने वाले तालाब की सीढ़ियों पर बैठे रहते थे। महापर्व छठ से लेकर अन्य पर्व-त्योहारों पर श्रद्धालु जुटते थे। आज तालाब कूड़ेदान बन गया है। बड़े-बड़े जंगली पौधे उग आए हैं। तालाब के अस्तित्व पर संकट खड़े होने से आसपास के इलाके में भूजल स्तर पर असर पड़ा है। लोगों का कहना है कि तालाबों को संवारने की सरकार कई योजनाएं चला रही है, लेकिन जनप्रतिनिधियों का इसपर ध्यान नहीं है। इसका भी विकास शहर के साहू पोखर और घिरनी पोखर की तरह होना चाहिए। महावीर स्थान मंदिर से सटा तालाब पेड़-झाड़ी के कारण नजर नहीं आता। कूड़ा फेंकने से गहराई काफी क...