धनबाद, जून 6 -- धनबाद, वरीय संवाददाता गांधी रोड स्थित श्रीश्री महावीर मंदिर सहयोग की ओर से आयोजित छह दिवसीय महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गुरुवार भगवान का महास्नान और प्राण प्रतिष्ठा हुई। इससे पर्व अनुष्ठान की शुरुआत प्रात: पूजन से हुई। बनारस से पहुंचे आचार्य धनंजय पांडे, कालीचरण पांडे एवं उनके सहयोगियों ने विधिवत रूप से महाकाल नर्मदा नदी से लाए गए महादेव नंदेश्वर महाराज को समस्त परिवार के साथ विधिवत विराजमान कराया गया। साथ में राधा-कृष्ण एवं सीता-राम भी यथा सिंहासन में विराजमाल हुए। सभी देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा दैविक मंत्रोच्चारण से हुई। यजमान रतन प्रसाद, आकाश रवानी, अजय यादव, विनोद सिंह, पप्पू साव ने उपवास कर भक्तिभाव से पूजा पाठ कर अनुष्ठान योगदान दिया। आयोजकों ने बताया कि यह मोहल्ले का सबसे प्राचीन मंदिर है। इसका जी...