सिमडेगा, जनवरी 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। रविवार की रात अज्ञात चोरो ने महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर और शनि मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि चोरो ने मंदिर के बर्तन, शिवलिंग में लगे सांप देवता के आकृति की चोरी की है। सोमवार की सुबह मंदिर के पुजारी ने जब मंदिर खोला तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पुजारी ने तुरंत आसपास के लोगों और मंदिर समिति को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसडीपीओ बैजु उरांव, डीएसपी रणवीर सिंह, थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान मंदिर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस आसपास के दुकानो में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। इधर चोरी की घटना को लोग गांधी मेला का साईड इफेक्ट भी बता रहे है। लोगों ने बताया कि मेला में बाहर के कई लोग आए हुए है जो चोरी की घटना को अंजाम दे सकत...