रांची, मार्च 7 -- रांची। श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब प्रांगण में शुक्रवार को होली मिलन समारोह मनाया गया। समारोह में श्री महावीर मंडल के सभी नेतृत्वकर्ताओं का स्वागत मंडल के पदाधिकारियों ने अबीर गुलाल लगाकर किया। इस अवसर पर श्री महावीर मंडल के संरक्षक राजीव मिश्रा ने सभी अखाड़ाधारियों एवं नेतृत्वकर्ताओं का नेतृत्वकर्ताओं का अभिवादन कर रामनवमी महोत्सव को धुमधाम मनाने का निर्णय लिया। समारोह में समारोह के मुख्य संरक्षक श्री महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्क्ष हीरालाल साहु, पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, पूर्व मंत्री कैलाश केशरी, ललित ओझा, राकेश सिंह, श्री चैती दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष शंकर दुबे, महामंत्री गोपाल पारीक, श्री रामबानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह, श्री महावीर मंडल कांके से नकुल तिर्की, समाजसेवी सुनील गुप्ता, उपेंद्र रजक और सरना ...