रांची, अगस्त 11 -- नामकुम, संवाददाता। केन्द्रीय महावीर मंडल नामकुम की ओर से सोमवार को श्रद्वांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हरिनारायण सिंह ने पत्रकारिता जगत में संघर्ष कर समाज की तमाम कुरीतियों को उजागर कर समाधान की दिशा में कदम उठाने के लिए सरकार को प्रेरित किया। वहीं दिशोम गुरु अलग राज्य की लड़ाई लड़कर झारखंड राज्य की निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। श्रद्धांजलि देनेवालों में महावीर मंडल के अखाड़ा अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, सरना समिति अध्यक्ष बिरसा पाहन, प्रभुदयाल बड़ाइक, डॉ विनोद सिंह, सूबेदार मेजर नारायण प्रसाद, कैप्टन चंदन बासुकी, गोरखनाथ सिंह, अनिल सिंह और कृष्णा कुमा...