रांची, दिसम्बर 4 -- कांके, प्रतिनिधि। श्रीश्री महावीर मंडल कांके के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बीएयू (बिरसा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी) जुमार नदी श्मशान घाट की साफ-सफाई कराई। यह घाट लंबे समय से गंदगी और कचरे से भरा था, इसके कारण अंतिम संस्कार में शामिल होनेवालों को परेशानी होती थी। इस समस्या को देखते हुए, श्री महावीर मंडल के मुख्य संयोजक गिरिजा शंकर पांडेय के नेतृत्व में श्रमदान और जेसीबी से घाट की साफ-सफाई कराई। गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि इस स्थान को भविष्य में और साफ-सुथरा बनाने तथा सौंदर्यीकरण के लिए श्री महावीर मंडल कांके, सनातन समाज के प्रबुद्धजन और युवा मिलकर काम करेंगे। इसके लिए बैठक आयोजित कर इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी। मौके पर विल्सन गुड़िया मिर्चू, विष्णु यादव, मथुरा यादव, शशिकांत यादव, राजन राम और इंद्रजीत यादव आदि लोगो...