रांची, मार्च 31 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि महावीर मंडल गेतलसूद के संरक्षक बिगेश्वर महतो के पुत्र अनित महतो की मौत पर महावीर मंडल गेतलसूद के सदस्यों ने शोक जताया। मुख्य संरक्षक जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि यह दुःखद घटना है। पूरा महावीर मंडल इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजन के साथ है। ज्ञात हो कि शनिवार की शाम अनित ने अपने घर छोटकीगोड़ाग में जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से पूरा परिवार और गांव के लोग हतप्रभ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...