रिषिकेष, सितम्बर 6 -- उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक शनिवार को ऋषिकेश में हुई, जिसमें महावीर बिष्ट को प्रांतीय महामंत्री नियुक्त किया गया। बैठक में संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की। शनिवार को त्रिवेणी घाट स्थित श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड संयुक्त कर्मचारी परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय तथा उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ प्रांतीय अध्यक्ष मेजर स्वतंत्र मिश्रा ने किया। बैठक में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री जगमोहन रावत के निधन से महामंत्री के पड़े रिक्त पद पर जनपद पौड़ी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष महावीर बिष्ट को महामंत्री नियुक्त किया गया। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष ...