फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद के पुराना सैयद वाडा मोहल्ला जो अब महावीर नगर के नाम से जाना जाता है, यहां पर पिछले 15 दिनों से घरों में बेहद गंदा पानी आ रहा है। जिसे काम तो दूर हाथ में लेना भी लोगों के लिए दुश्वार हो रहा है। कई लोगों को तो इस गंदे पानी से इन्फेक्शन तक हो चुका है। लोगों का आरोप है कि पिछले 15 दिनों से लगातार स्थानीय पार्षद और निगम अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में उन्हें पैसा खर्च करके खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है और घरेलू काम भी करना पड़ रहा है। महावीर नगर के निवासी और मंडल आयुक्त कार्यालय में सेवानिवृत्त सुपरीटेंडेंट कुंदन लाल ने बताया कि उनकी गली में पिछले 15 दिनों से गंदा पानी आ रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि पानी में सीवर का पानी में मिलकर आ रहा है। उन्होंने बता...