रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर की प्राचीनतम बस अड्डे वाली रामलीला का शुभारंभ शुक्रवार को महावीर ध्वज स्थापना के साथ हो गया। राम का किरदार निभा रहे मनोज अरोरा और हनुमान की भूमिका में सुशील गाबा ने पूजन-अर्चन के बाद ध्वज स्थापित किया। ध्वज पूजन के बाद किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ सहित रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने आरती कर मंगलकामना की। रामलीला कमेटी अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 20 सितंबर की रात 9 बजे कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन मनकामेश्वर कल्याण आश्रम, कल्याणी व्यू जी के महंत श्रीनारायण चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज करेंगे। उद्घाटन के बाद नारद मोह लीला का मंचन होगा। रामलीला नाटक क्लब के डायरेक्टर गौरव राज बेहड़ ने कहा कि इस वर्ष मंचन में मनोज अरोरा (राम), गौरव जग्गा (सीत...