बदायूं, सितम्बर 6 -- बिल्सी। नगर के चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में मनाए जा रहे पर्यूषण पर्व का नौवां दिन उत्तम आकिंचन धर्म के रूप में मनाया गया। सबसे पहले भगवान जिनेंद्र का जलाभिषेक एवं शांतिधारा की गई। निखिल जैन ने कहा कि उत्तम आकिंचन हमें मोह को त्याग करना सिखाता है। आत्मा के भीतरी मोह जैसे गलत मान्यता, गुस्सा, घमंड, कपट, लालच, मजाक, पसंद नापसंद, डर, शोक, और वासना इन सब मोह का त्याग करके ही आत्मा को शुद्ध बनाया जा सकता है। सब मोह प्रलोभनों और परिग्रहों को छोड़कर ही परम आनंद मोक्ष को प्राप्त करना मुमकिन है। इसके बाद बच्चों की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें टॉस महावीर टीम के कप्तान वंश जैन ने जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। महावीर टीम से आंशिका जैन ने सर्वाधिक 31 रन व एक विकेट लेने पर गर्ल ऑफ द मैच बनी। टीम के कप्तान वंश...