जौनपुर, अप्रैल 11 -- जौनपुर,संवाददाता । जिले में अलग अलग स्थान पर महावीर जयंती गुरुवार को मनायी गयी। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को सांसद ने सम्मानित किया। स्वास्थ के प्रति जागरुकता का भी कार्यक्रम था। मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके युग में थे। वे सामाजिक समरसता, सहिष्णुता एवं संतुलित जीवनशैली के प्रतीक हैं। इस प्रकार के आयोजन युवाओं को स्वास्थ्य और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय-युवाओं की बुनियादी आवश्यकता हैं। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की। प्राचार्य ने कहा कि भगवान महावीर का जीवन-दर्शन सत्य, अ...