गोपालगंज, अप्रैल 12 -- कुचायकोट। महावीर जयंती के अवसर पर शनिवार को प्रखंड के विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही बेलबनवा एनएच स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। भक्तजन भोर से ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचने लगे। इसी तरह माधो मठ एवं नया टोला स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर भी दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...