मुरादाबाद, अप्रैल 10 -- श्री महावीर जयंती के पावन पर्व पर पार्श्वनाथ श्री दिगंबर जैन मंदिर में प्रातःकाल सभी जैन धर्म के लोग जुटे। सर्वप्रथम वेदी में विराजमान सभी प्रतिमाओं का प्रासुक जल से अभिषेक किया गया, तदुपरांत श्री शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा की शांति धारा की गई। शांति धारा के उपरांत अभिषेक आरती भी की गई, सामूहिक पूजा पाठ में श्री देव शास्त्र गुरु की पूजा, श्री पार्श्वनाथ भगवान की एवं श्री आदिनाथ भगवान णमोकार मंत्र विशेष पूजा हुई। गुरुवार को महावीर जयंती के शुभ अवसर पर प्रकाश डालते हुए रीता जैन ने प्रकाश डालते हुए बताया कि आज के दिन जैन धर्म के 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म हुआ था। यह महापर्व जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में भी मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि अपने जीवन काल में ...