धनबाद, अप्रैल 11 -- धनबाद, वरीय संवाददाता महावीर जयंती पर जैन धर्मावलिंयों ने जैन मंदिरों में विभिन्न अनुष्ठान किए। गुरुवार की सुबह शहरभर में श्रीजी की प्रतिमा को रथ पर बैठा कर नगर भ्रमण कराया गया। साज-सज्जा के साथ जब महावीर जी जयंती पर झांकी निकाली गई तो पूरे रास्ते लोग निहारते रह गए। धैया स्थित जैन मंदिर से भी श्रीजी की प्रतिमा को रथ पर आरूढ़ कराकर नगर भ्रमण कराया गया। धैया रानीबांध से शोभायात्रा वापस मंदिर लौट गई। वहीं संध्या में विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इस तरह पूरे शहर में भगवान महावीर के अहिंसा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया। शहरभर में गूंजे भगवान महावीर के संदेश कतरास रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर से भी भगवान महावीर के 2624वें जन्म जयंती महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भगवान महावीर की शोभायात्रा में म...