हजारीबाग, अप्रैल 6 -- हज़ारीबाग नगर प्रतिनिधि वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया । शिविर का शुभारंभ रामाकृष्णा रेडी द्वारा अपनी पत्नी के जन्मदिन पर 43वीं बार ,सुशील कुमार पुत्री के जन्म पर एवं झारखंड पुलिस के लक्ष्मीनारायण प्रसाद ने 45 वीं बार रक्तदान कर के किया। तत्पश्चात कविता कुमारी, कुणाल राणा, मोहम्मद महताब आलम ,साकेत संगम गिरी,मिथुन मिर्धा ,नीरज कुमार,राजशेखर ,मनीष कुमार गुप्ता, मिराज हुसैन, काशिफ अहमद ,शाहिद अनवर ,अमित कुमार ठाकुर, किसलय सिंह ,अमित टोप्पो, दिलीप टोप्पो ,मोहन कुमार यादव ,विक्रम कुमार यादव, सोनू कुमार ,प्रदीप कुमार आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चा...