बहराइच, अप्रैल 8 -- बहराइच, संवाददाता। जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की तीन दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला मंगलवार से शुरूआत हुई। श्री दिगम्बर जैन मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष राजीव जैन के नेतृत्व में मंगलवार सुबह बैंड बाजे के साथ जैन धर्मा लंबियों ने प्रभात फेरी निकाली गई। जिसका जगह जगह तोरणद्वार बना भव्य स्वागत किया गया। महिलाओ ने प्रभात फेरी फेरी पर छतों से पुष्प वर्षा कर अगवानी की। प्रभात फेरी में रंग-बिरंगे परिधानों में चल रहे लोगों ने भगवान महावीर के जय कारों से पूरे शहर को गुंजायमान कर दिया। इसी श्रृंखला में बुधवार प्रातः 8:00 बजे से 9:30 बजे तक विश्व णमोकार महामंत्र महोत्सव का आयोजन होगा। जो कि पूरे विश्व में एक साथ किया जा रहा है। रात् में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 10 तारीख को प्रातः6 बजे भगवान महावीर का महांम...