जहानाबाद, सितम्बर 6 -- अरवल, निज संवाददाता। दुर्गा पूजा मनाने हेतु रॉयल नाट्य क्लब महाबीर चौक अरवल सिपाह ने एक आवश्यक बैठक बुलाई। बैठक में उपस्थिति लोगो ने सभापति के लिए अंगद कुमार को चुना एवं इसकी अध्यक्षता विनोद साहनी के द्वारा किया गया। रॉयल नाट्य क्लब के मिडिया प्रभारी अंगद कुमार ने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा मनाने के लिए नये टीम का गठन तथा इसकी आयोजन कैसे हो, इसके लिए बैठक की गई। पूर्व से कई वर्षो से अध्यक्ष रहे सुधीर कुमार को लोगो ने इस वर्ष भी अध्यक्ष पद के लिए चुना। इसके साथ सर्वसम्मती से नवगठित टीम में उपाध्यक्ष पद के लिए रितेश कुमार छोटू, सचिव संतोष कुमार पासवान, उपसचिव रोहित पासवान, संरक्षक बाल विनोद साहनी, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार मालाकर, उपकोषाध्यक्ष सुरेश साव, संगठनमंत्री रौशन कुमार एवं लाइसेंसधारी प्रेमाधार प्रसाद प्रेमी, म...