मुजफ्फर नगर, अप्रैल 20 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र में महावीर चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला को आतंकित कर सोने की चेन व लाकेट लूट लिया। महावीर चौक पर दिनभर पुलिस तैनात रहती है, उसके बावजूद बदमाश को चुनौती देकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरु कर दिए है। सोने की चेन तीन तोले की बताई गयी है। जाट कालोनी निवासी सौरभ गर्ग की पत्नी दीपाली गर्ग शनिवार शाम को जीआईसी मैदान से घूम कर बाहर से निकली थी। तभी काले रंग की पल्सर पर सवार तीन बदमाशों ने दीपाली को आतंकित कर गले से चेन और लाकेट लूट लिया। महिला ने शोर भी मचाया लेकिन बदमाश फरार होने में सफल रहे। महिला ने बदमाशों की बाइक का नंबर नोट कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर बदमाशों की तलाश म...