फरीदाबाद, जनवरी 8 -- फरीदाबाद/बल्लभगढ़। शहर में नालों पर हादसे रोकने के लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रथम चरण में बल्लभगढ़ स्थित महावीर कॉलोनी से नहर के साथ चंदावली बाईपास तक सीमेंटेड ग्रिल बनाई जाएगी, जिससे मानसून में हादसों को राेका जा सके। इस योजना पर करीब 26.76 लाख रुपये की लागत आएगी। छह महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महावीर कॉलोनी पुलिया से बाईपास रोड तक का यह हिस्सा लंबे समय से असुरक्षित बना हुआ है। सड़क किनारे खुला क्षेत्र होने के कारण यहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, खासकर रात के समय और बरसात के मौसम में दुर्घटनाओं का खतरा अधिक रहता है। यहां दो साल पहले बारिश के दौरान नाले में बहने से एक युवक की मौत हो गई थी। आरसीसी ग्रिल लगने से न केवल दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी, बल्...