बेगुसराय, अप्रैल 30 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम के द्वारा बुधवार को वार्ड संख्या-45 स्थित पानगाछी से एनएच-31 फोरलेन तक पथ के नामाकरण-स्थापना समारोह में समाजसेवी- सह- पूर्व आईपीएस दिवंगत किशोर कुणाल पथ का उद्घाटन मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने किया। मटिहानी विधायक-सह-सचेतक, सत्तारूढ़ दल राजकुमार सिंह ने कहा कि समाजसेवी- सह- पूर्व आईपीएस दिवंगत किशोर कुणाल जो बिहार ही नहीं पूरे देश के एक अमूल्य धरोहर थे, उनके सम्मान में यह बेगूसराय के लोगों के द्वारा एक छोटी सी श्रद्धांजलि है। मुख्य पार्षद ने कहा कि अपने जीवन के कार्यकाल में अच्छे पदाधिकारी रहते हुए समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाले आईपीएस दिवंगत किशोर कुणाल महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना की। उन्हीं के याद के लिए श्रद्धांजलि के रूप में इस पथ का नाम उनके नाम पर रखा गया। आगे भी हम शहर के...