हाजीपुर, नवम्बर 30 -- हाजीपुर। नि.सं. जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की पावन जन्मभूमि वैशाली में दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र ऐतिहासिक और मांगलिक क्षण का साक्षी बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। रविवार 30 नवंबर 2025 से प्रारंभ होने वाले भव्य धार्मिक अनुष्ठान को लेकर तीर्थ क्षेत्र में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पूरा परिसर अध्यात्म और भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस भव्य आयोजन की सबसे विशेष बात यह है कि यह 'सराक केशरी' मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में संपन्न होने जा रहा है। मुनिश्री अपने ससंघ के साथ वैशाली तीर्थ पर विराजमान हो चुके हैं, जिससे क्षेत्र का वातावरण अत्यंत पवित्र और ऊर्जावान हो गया है। मुनि श्री के दर्शन और प्रवचन श्रवण के लिए पटना एवं अन्य स्थानों से श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला शुर...