गया, सितम्बर 26 -- गया जी शहर स्थित महावीर इंटर कॉलेज ने अपनी स्थापना के 75 वर्षों का गौरवशाली सफर पूरा किया। शुक्रवार को पूरे कॉलेज परिसर में उत्साह और उल्लास के साथ प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों, पूर्व छात्रों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह में चार चांद लगा दिया। दीप प्रज्वलन से हुआ समारोह का शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्वर्ती छात्र एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने की और प्राचार्य डॉ. पीपी प्रियदर्शी ने अतिथियों का स्वागत किया और 75 वर्षों की गौरवशाली उपलब्धियों को साझा किया। अतिथियों ने कॉलेज ...