पटना, जनवरी 21 -- महावीर आरोग्य संस्थान ने गंभीर मरीजों के लिए 10 बेड की आईसीयू की सुविधा शुरू की है। संस्थान में नौ बेड पर डायलिसिस की व्यवस्था है। बुधवार को आईसीयू का उद्घाटन महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव सायण कुणाल ने किया। कम खर्च में आईसीयू की सुविधा बहाल होने से गरीब मरीजों को इलाज में सुविधा हो जाएगी। महावीर मंदिर की ओर से संचालित यह पहला अस्पताल है। महावीर आरोग्य संस्थान के बाद कैंसर संस्थान की स्थापना हुई थी। महावीर आरोग्य संस्थान में एक छत के नीचे इलाज और जांच की तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। वह भी काफी कम खर्च में। आरोग्य संस्थान को फिलहाल मधुर मिलन बिल्डिंग से संचालित किया जा रहा है। पुराने भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए इसे मधुर मिलन हाल में शिफ्ट किया गया है। यहीं पर ओपीडी और इंडोर की व्यवस्था रखी गई है। सचिव सायण कुणा...