देवघर, जून 1 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर अखाड़ा के पास स्थित एक दुकान से सामान चोरी करने के आरोप में एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, महिला दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची और दुकानदार से बातचीत करने लगी। इसी दौरान उसने काउंटर पर रखे कुछ सामान चुपके से अपने बैग में डाल लिए। दुकानदार को महिला की हरकतों पर शक हुआ और उसने तुरंत उसे पकड़ लिया। बाद में मामले की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...