सीवान, सितम्बर 2 -- बड़हरिया। उतर बिहार का सुप्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा मेला को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने की। बैठक में महावीरी अखाड़ा मेला को लेकर सभी लाइसेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में समिति के सदस्य के अलावा अखाड़ा लाइसेंसी और डीजे संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में एसडीओ अजय कुमार,थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, सीओ सरफराज अहमद, कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमशिला कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी लाइसेंसी से अखड़ा के रूट और अखड़ा निकालने का समय का निर्धारण किया गया है। करबला बजार पर हरदिया टोला स्थित मस्जिद में नमाज और लक्ष्मण रेखा से अखाड़े को निकालने का समय निर्धारित किया गया। बैठक में हरदिया मेला औ...