मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। महावीरी झंडा आयोजन को लेकर बुधवार को राजेपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राधेश्याम ने की। इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी शामिल हुए। सभी ने पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर सुझाव दिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि यह भाईचारे और खुशियां बांटने का अवसर होता है। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे शांति व्यवस्था भंग हो। कोई गड़बड़ी करता है तो पुलिस उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी। मौके पर मुखिया वीरेंद्र पासवान, रंजीत सिंह, श्यामबाबू कुमार, मो. नजीर, हरिशंकर सिंह, अनिल कुमार, मो. अलाउद्दीन, भोला भगत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...