गोपालगंज, अगस्त 4 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता जिले में महावीरी झंडा और चेहल्लुम 2025 के अवसर पर शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने को लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को जिला शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम पवन कुमार सिन्हा ने की। इस दौरान एसपी अवधेश दीक्षित व डीडीसी निशांत विवेक सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पूर्व वर्षों के अनुभवों के आधार पर विधि-व्यवस्था को लेकर शांति समिति के सदस्यों से सुझाव लिए गए। डीएम ने कहा कि आमजन की सहभागिता से इस बार भी दोनों पर्व शांति और भाईचारे के वातावरण में मनाए जाएंगे। सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे, जिनमें डीजे, आर्केस्ट्रा, हथियारों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध, संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल, जुलूस मार्ग पर सफाई और रोशनी की व्यवस्था, ड्रोन कैमरे से निगरानी और असामाजिक ...