गिरडीह, मई 16 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के लेबरा-दलांगी गांव में महावीरी झंडा घुमाने को लेकर उतपन्न विवाद को लेकर गुरुवार को प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में बगोदर-सरिया एसडीएम सन्तोष कुमार गुप्ता ने सीओ संदीप मधेशिया, बीडीओ फणीश्वर रजवार, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, प्रमुख रामू बैठा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों संग बैठक की। बैठक में ग्रामीणों को विवादित रास्ते पर एसडीएम ने कई सुझाव दिया है। एसडीएम ने रास्ता विवाद पर दोनों पक्षों से वार्ता की। इस बाबत एसडीएम ने पत्रकारों को बताया कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की गठित टीम ने कई बार विवादित स्थल का जायजा लिया है। टीम ने दोनों पक्षों की बातों को रखा है। मामले को लेकर 27 मई को एक बैठक और होगी। सम्भवतः उस दिन विवादित मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोई सुलह निकल जायेगा। मौके पर सीओ संदीप मधेशिया,...