बलिया, अगस्त 10 -- बांसडीह। स्थानीय कस्बा में शनिवार को विभिन्न कमेटियों ने ऐतिहासिक महावीरी झण्डा जुलूस एवं बजरंगबली की शोभायात्रा धूम धाम से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच निकाला। शुभारंभ पुरोहित सत्येन्द्र पांडेय ने यजमान कमल पटेल के साथ श्रीराम भक्त हनुमान तथा ध्वज पूजन कराया। इसके बाद जयघोष के बीच अखाड़ेदारों ने जुलूस निकाला। इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा और जुलूस में शामिल देवी-देवताओं की झांकी और लोकनृत्य, हुरका, पखौंज तथा डीजे की धुन पर थिरकते युवाओं की टोली तथा अखड़ेदारों के करतब आकर्षण के केंद्र बने रहे। झांकियों में तिरंगा झंडा लिए भारत माता, भोलेनाथ और माता पार्वती की झांकी की नगरवासी खूब सराहना कर रहे थे। जुलूस कस्बा के पश्चिम टोला के कठबंधवा अखाड़ा,वार्ड नं 10 स्थित पकड़ी अखा...