बलिया, अगस्त 12 -- गड़वार। स्थानीय कस्बा में महावीरी झंडा जुलूस की शोभायात्रा मंगलवार की देर शाम को गाजे-बाजे और हाथी-घोड़ों के साथ रामलीला मैदान में श्रीराम भक्त हनुमान के पूजन के बाद निकली। यह शोभायात्रा मुख्य बाजार होते हुए, थाना चौराहा, बभनौली होते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर पर आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, मां सीता व हनुमानजी झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं शोभायात्रा में डीजे की धुन पर युवक थिरकते और तलवार, बनईठा, लाठी का हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन करते चल रहे थे। इस दौरान जय श्रीराम और जय हनुमान के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा। इस मौके पर मन्नू सिंह, ऋषि वर्मा,इंद्रजीत सिंह कीनू,राकेश सिंह,करन साहनी,अभिषेक सिंह,अंकित शर्मा,आनन्द सिंह,संजय सोनी,करन सिंह, प्रमोद वर्मा, अंशु उपाध्याय आदि थे। सुरक्षा के मद्देनजर थाना...