बलिया, जून 23 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। सिकंदरपुर कस्बा शनिवार की रात पूरी तरह भक्ति और शौर्य के रंग में रंगा रहा। रात के दस बजे से निकला भरत अखाड़ा जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। परम्परागत ढंग से निकला जुलूस गुरुजी मोड़ से शुरू होकर डोमनपुरा चौक पहुंचा। वहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हुए जुलूस का स्वागत किया। इसके बाद जुलूस चतुर्भुज नाथ पोखरा पर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। पूरे मार्ग में शौर्य प्रदर्शन, अखाड़ेबाजी, ढोल-नगाड़ों और जयघोष की गूंज रही। युवाओं ने जहां अपने अद्भुत शारीरिक कौशल का प्रदर्शन किया, वहीं नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर अखाड़ा दलों का स्वागत किया। इस दौरान राकेश सिंह, राकेश चौधरी, डॉ. रविंद्र वर्मा, डॉ. उमेश चंद, गणेश प्रसाद सोनी, रमेश गुप्ता, अशोक जायसवाल, ड...