बलिया, अगस्त 6 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के सुनरसती पोखरा स्थिति हनुमान मन्दिर से मंगलवार को ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकला। जुलूस में एक ओर शिव तांडव, मां काली का रौद्ररूप,राधा कृष्ण की अदभुत जोड़ी और भजन-कीर्तन से संपूर्ण कस्बा का माहौल भक्तिमय हो उठा। जुलूस में शामिल युवाओं के हैरतंगेज करतब सबको रोमांचित कर दिया। वहीं देश रक्षा की झांकी देख लोगों में देश प्रेम का जज्बा भर रही थी। इसके पूर्व पुरोहित अशोक उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हनुमानजी का पूजन कराया तथा झंडा बदलवाया। बांसडीह विधायक प्रतिनिधि शांतस्वरूप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने हनुमान की मूर्ति पर आरती कर नारियल चढ़ाया और अखाड़े के खिलाड़ियों तथा आयोजकों को केसरिया पगड़ी बांधकर जुलूस को रवाना किया। जयघोष के बीच निकला जुलूस करीब तीन किमी यात्रा कर...