मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के राजेपुर ओपी अंतर्गत मीनापुर (बांसघाट) गांव में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान गुरुवार की शाम पांच बजे दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान हुई रोड़ेबाजी में करीब दो दर्जन लोगों को चोटे आईं। रोड़ेबाजी में राजेपुर ओपी अध्यक्ष राधेश्याम, एएसआई मुन्ना यादव समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण थानेदार और दारोगा का एसकेएमसीएच में इलाज कराया गया। जुलूस पर छतों से रोड़े बरसाए गए। हंगामे के दौरान दो झोपड़ी में आगजनी की गई है। सूचना मिलने पर एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी सौ से अधिक जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद स्थिति सामान्य हो पाई। मेडिकल वैन भी गांव में पहुंची है। चोटिल व घायलों का मेडिकल व...