सीतामढ़ी, नवम्बर 5 -- सुरसंड। प्रखंड के करड़वाना पंचायत स्थित सोंदही व सुंदरपुर गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय महावीरी झंडोत्सव का आयोजन किया गया। बुधवार को एनएच 227 स्थित जमूरा पुल के समीप काली मंदिर के पास 'जय श्रीराम' और 'जय हनुमान' के गगनभेदी जयकारों के बीच विशाल झंडा रैन पर स्थापित किया गया। झंडोत्सव का मुख्य आकर्षण 95 फुट ऊंचे भव्य झंडे का निर्माण है। ग्रामीणों के अनुसार करड़वाना कोरियाही गांव के कारीगर जयकिशोर सिंह व दंडी बाबा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 95 फुट ऊंचे आकर्षक झंडे का निर्माण किया। झंडा समिति की ओर से आयोजित मेले में नाच-गान, खेल-तमाशा और करतब प्रदर्शन जैसी विविध मनोरंजक प्रस्तुतियों ने ग्रामीणों का मन मोह लिया। रैन पर स्थानीय युवाओं द्वारा किए गए रोमांचक करतबों की सराहना हर किसी ने की। महोत्सव को सफल...