सीवान, अगस्त 31 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर व सकरी में आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़ा व मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अखाड़ा समितियां मेले के आयोजन को लेकर तैयारी में जुटी हुई हैं। इन दोनों स्थानों पर भादो महीने के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि को हर साल हनुमान जी की पूजा अर्चना करने अखाड़ा निकालने व दूसरे दिन मेला की परंपरा रही है। इस वर्ष 2 व 3 सितंबर को इसका आयोजन होने वाला है। पहले दिन 2 सितंबर मंगलवार की रात अखाड़ा व दूसरे दिन 3 सितंबर बुधवार को मेला का आयोजन होगा। मेले के आयोजन को लेकर अखाड़ा समितियों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। दुकानदार भी मेले को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। प्रखंड में लगने वाला यह अखाड़ा मेला महाराजगंज के मौनिया बाबा मेले के बाद क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्...