मोतिहारी, अगस्त 10 -- सुगौली, निसं। रक्षाबंधन के दिन आयोजित महावीरी अखाड़े के मेला में पूरे नगर से हजारों की भीड़ उमड़ी। वहीं पूरे नगर से निकली अलग अलग अखाड़ों के साथ निकली हजारों की भीड़ ने जयकारे लगाने के साथ करतब दिखाए। पारंपरिक हथियारों से लैस युवाओं ने कई हैरतंगेज कारनामे दिखाए। वहीं अखाड़ों की सुरक्षा को ले बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान और अधिकारी शामिल थे। वही दूसरी तरफ प्रखंड के दक्षिणी श्रीपुर के भटवलिया में हुए दंगल के आयोजन में बिहार के विभिन्न जिलों सहित उत्तर प्रदेश,झारखंड और नेपाल से भी बड़ी संख्या में आए पहलवानों ने दंगल के दाव पेंच दिखाए। रक्षाबंधन के दिन आयोजित होने वाले नगर में महावीरी अखाड़ा व श्रीपुर भटवलिया में दंगल होने से पूरा दिन छपवा चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रही। चारों तरफ से रक्षाबंधन के लिए निकले लोगों सहि...