गोपालगंज, सितम्बर 2 -- कुशहर काली मंदिर परिसर में महावीरी अखाड़े को लेकर शांति समिति की हुई बैठक जुलूस और अन्य कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी सिधवलिया, एक संवाददाता। सिधवलिया प्रखंड के कुशहर काली मंदिर परिसर में मंगलवार को महावीरी अखाड़े को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ सदर-2 राजेश कुमार ने की। बैठक में एसडीपीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जुलूस के दौरान डीजे और आर्केस्ट्रा का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यदि इसका उल्लंघन हुआ तो सीधे प्राथमिकी दर्ज होगी। साथ ही हथियारों की प्रदर्शनी पर भी पूरी तरह रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक ही 14 और 15 सितंबर को महावीरी अखाड़े का जुलूस निकलेगा। एसडीपीओ ने बताया कि जुलूस और अन्य कार्यक्रमों पर कड़ी नजर रखने के लिए ...