गोपालगंज, अगस्त 3 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता महावीरी अखाड़ा जुलूस को लेकर शनिवार को शहर स्थित संघ कार्यालय में अखाड़ा समितियों की बैठक हुई। इसमें विभिन्न वार्डों, संगठनों और अखाड़ा समितियों से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासनिक रवैए पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अखाड़ा आयोजन जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनावश्यक बाधाएं उत्पन्न की जा रही हैं, जिससे आयोजनकर्ता और समाज के लोग आहत हैं। समिति ने स्पष्ट रूप से कहा कि महावीरी अखाड़ा सनातन संस्कृति और परंपरा से जुड़ा आयोजन है। इसे बड़े ही उल्लास और श्रद्धा के साथ निकाला जाता है। इसमें किसी प्रकार की रुकावट समाज को व्यथित करती है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष शहर व आसपास में कुल 31 अखाड़ा जुलूस निकाले जाएंगे। समिति ने अपील की है कि प्र...