सीवान, सितम्बर 16 -- गोरेयाकोठी, एक संवाददाता। प्रखंड के हरिहरपुर काला बाजार पर आयोजित दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा मेला में पांरपरिक कौशल के साथ धार्मिक आस्था का बोलबाला रहा। वहीं प्रशासन की सक्रियता से महावीरी मेला शांतिपूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया। मेला में पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों का प्रयोग करते हुए युवाओं की टोली जमकर धमाल मचाई। ढोल नगाड़े की थाप पर लोग अपने को थिरकने से रोक नहीं पा रहे थे। वहीं, लाइसेंसी अखाड़ा संचालकों ने परंपरागत तरीके से शौर्य प्रदर्शन के साथ अखाड़ा मिलन कराया। इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय थाना की पुलिस के अलावा शांति समिति के सदस्य भी सक्रिय दिखे। इससे पूर्व गाजे-बाजे के साथ स्थानीय बाजार के काली मंदिर व शिव मंदिर से ढोल-नगाड़े के साथ अखाड़ा निकाला गया। इस दौरान जय श...