सीवान, सितम्बर 2 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना परिसर में सोमवार को क्षेत्र में महावीरी अखाड़ा जुलुस और मेला को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ कुमार विशाल और थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में हुई। भगवानपुर हाट में मंगलवार को महावीरी झंडा का जुलुस और बुधवार को भगवानपुर महाविद्यालय के परिसर में मेला का आयोजन होगा। इसको लेकर स्थनीय प्रशासन तैयारी में जुट गया हैं। बीडीओ ने कहा की मेला में ऑर्केस्ट्रा और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, तथा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजार किया गया हैं। जुलुस और मेला में असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी और किसी के द्वारा गलत या भ्रामक पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि महावीरी झंडा जुलुस और मेला में अलग अलग स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी उपस्...